पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के जब भी बेस्ट ऑलराउंडर्स की बात की जाएगी तो उसमें रज्जाक का नाम जरूर शामिल होगा। वहीं अब एक पॉडकास्ट में उन्होंने खिलाड़ी के रूप में अपनी कमाई के बारे में बात की। रज्जाक ने कहा कि उन्होंने इंटरनेशनल लीग के मुकाबले ज्यादा रुपये पाकिस्तान टीम से कमाए।
अब्दुल रज्जाक नादिर अली के पोडकास्ट में दिखाई दिए जहां उन्होंने खिलाड़ी के रूप में अपनी कमाई के बारे में बात की। नादिर अली ने जब उनसे सवाल किया कि आपने लीग से ज्यादा पैसा कमाया या नेशनल क्रिकेट से? इस पर पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि, "हमने पाकिस्तानी टीमों से ज्यादा कमाई की है, उस वक्त कई वनडे और टेस्ट मैच हुआ करते थे। 1996 में प्रति मैच 10 हजार मिलते थे, 2000 में ढाई लाख रुपये मिलने लगे। भारत में, फर्स्ट क्लास क्रिकेट के लिए अमाउंट बहुत बड़ा था। हम एक अच्छे औसत के साथ खेले, हम हर साल 35 वनडे और 10 टेस्ट मैच खेलते थे, हमारी सारी कमाई नेशनल क्रिकेट टीम के कारण थी।"