कौन होगा कप्तान? विराट कोहली या फिर रोहित शर्मा। बीते दिनों सोशल मीडिया पर यह सवाल काफी सुर्खियों में रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपकमिंग T20 वर्ल्ड कप में अगर भारतीय टीम की परफॉर्मेंस खराब रहती है तो फिर विराट कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए कहा जा सकता है। विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को टी-20 और वनडे का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है ऐसा दावा किया जा रहा था।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट को लगता है कि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को लेकर एक गंदा खेल चल रहा है। सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'आपने देखा होगा यह खबर किस समय पर आई है? मुझे इस चीज से कोई समस्या नहीं है कि क्रिकेट बोर्ड क्या सोचता है। यह उनका अपना सोचना हो सकता है कि क्रिकेट को कौन आगे लेकर जाएगा लेकिन क्या यह समय इन सब चीजों को डिस्कस करने के लिए सही नहीं है।'
सलमान बट्ट ने आगे कहा, 'इस तरह की बातें हो रही हैं कि विराट कोहली की कप्तानी पर खतरा है। विराट कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपनी टीम को अच्छे से लीड किया है। टीम सिलेक्शन को लेकर भी उनकी आलोचना हुई लेकिन उन्होंने लगातार अपने खिलाड़ियों को बैक किया। टीम ने भी बढ़िया रिस्पॉन्स किया।'