Cricket Image for Former Pakistan Captain Shahid Afridi Reacts On Sheraxii Tweets (Shahid Afridi)
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भले ही क्रिकेट खेलना छोड़ चुके हों लेकिन, उनकी फैन फॉलोइंग में तनिक भी गिरावट नहीं आई है। शाहिद अफरीदी की फैन फॉलोइंग में रोजाना इजाफा ही हुआ है। शाहिद अफरीदी भी अपने फैंस को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं और ज्यादातर मौकों पर उनसे रूबरू होते हैं। इस बीच शाहिद अफरीदी के एक फैन ने उनसे गुजारिश की जिसका उन्होंने जवाब दिया है।
Sheraxii Tweets नाम के एक लड़के ने सिगरेट पीते हुए अपनी दो फोटो पोस्ट करते हुए उसमें शाहिद अफरीदी को टैग करते हुए लिखा, 'शाहिद अफरीदी से 1 रिप्लाई और सिगरेट पीना छोड़ दूंगा।' इस ट्वीट पर शाहिद अफरीदी ने रिएक्शन दिया है। शाहिद अफरीदी ने गुड बॉय लिखते हुए थंब्स अप की इमोजी पोस्ट की है।

