शाहिद अफरीदी ने कोरोना संकट में मदद के लिए इस बांग्लादेशी क्रिकेटर का बल्ला 16.8 लाख में खरीदा
16 मई,नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम का बल्ला 20 हजार अमेरिकी डॉलर यानी करीब 16.8 लाख बांग्लादेशी रुपये में खरीदा है। मुश्फिकुर ने पिछले महीने...
16 मई,नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम का बल्ला 20 हजार अमेरिकी डॉलर यानी करीब 16.8 लाख बांग्लादेशी रुपये में खरीदा है।
मुश्फिकुर ने पिछले महीने घोषणा की थी कि कोरोनावायरस से जंग में अपने देश की करने के लिए वह अपने उस बल्ले को नीलाम करेंगे, जिससे उन्होंने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था।
Trending
मुश्फिकुर ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, “ शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन ने मेरा बल्ला खरीदा है। मैं सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि उनके जैसा कोई हमारे इस अच्छे काम के साथ जुड़ा है।”
मुश्फिकुर ने बताया कि पिछले हफ्ते ऑक्शन की प्रकिया में कई फ्रॉड लोगों ने बल्ले के लिए बोली लगाई, जिसके बाद नीलामी को रद्द करना पड़ा। इसे बाद अफरीदी ने खुद मुश्फिकुर से बात कर के बल्ला खरीदने की पेशकश की। 13 मई को अफरीदी ने उन्हें ऑफर लैटर भेजकर 20 हजार डॉलर में बल्ला खरीदने में अपनी रूचि दिखाई।
मुश्फिकुर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शाहिद अफरीदी की एक वीडियो भी शेयर की जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से मैं इस बल्ले को खरीदना चाहता हूं।
Thanks for your support brother pic.twitter.com/QeLiJBx0nY
— Mushfiqur Rahim (@mushfiqur15) May 15, 2020