रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गयी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को क्लीन स्वीप से जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज़ राजा (Ramiz Raja) ने उनकी जमकर तारीफ की है।
रमीज़ ने कहा कि, "रविचंद्रन अश्विन ने एक ऑलराउंडर के रूप में जितना सेलिब्रेट करना था उतना नहीं किया। उनके रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह किसी से कम नहीं हैं। वह एक नॉनसेंस क्रिकेटर नहीं हैं, जो हर चीज को सहजता से लेते हैं। यहां तक कि जब वह 12वां खिलाड़ी हो या टीम से बाहर हो, तब भी कोई नखरे नहीं होते।
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे कहा कि, "वह टीम की स्थिति और अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं। जब भी उन्हें मौका मिलता है वह शानदार खेल दिखाते हैं। अश्विन से सीखने के लिए बहुत कुछ है। वह मनमौजी है लेकिन ऐसा नहीं है कि वह मैदान के बाहर किसी भी चीज का बहुत अधिक क्रिटिकल एनालाइज करता हो। गेम के प्रति उनका नजरिया काफी बुद्धिमान है, जो उनके कमेंट्स में दिखता है।"