हार्दिक पांड्या को 'बॉडी' बनानी ही होगी- सलमान बट्ट
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ी बात कही है। सलमान बट्ट का मानना है कि हार्दिक पांड्या को 'बॉडी' बनानी ही होगी।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ी बात कही है। सलमान बट्ट का मानना है कि अगर हार्दिक पांड्या को टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेलना है तो उन्हें हर हाल में अपनी बॉडी बनानी ही होगी।
सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'हार्दिक को थोड़ी बॉडी बनानी चाहिए। उन्हें ट्रेनिंग के साथ-साथ अच्छी डायट लेनी होगी। ताकि वह तीनों फॉर्मेट में खेल सकें। इतने पतले शरीर के साथ तीनों फॉर्मेट खेलना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा।'
Trending
बता दें कि हार्दिक पंड्या लंबे समय से चोट से परेशान चल रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने आईपीएल और टी-20 विश्वकप में ना के बराबर गेंदबाजी की थी। फिलहाल हार्दिक टीम इंडिया से ड्रॉप हैं। इनसाइ़ड स्पोर्ट की मानें तो दोबारा टीम में वापसी के लिए उन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
टीम इंडिया हार्दिक पांड्या को दक्षिण अफ्रीका दौरे में शामिल करने के बारे में सोच सकती है क्योंकि हार्दिक उन पिचों में टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि चोट से पांड्या की रिकवरी मुख्य रूप से आराम पर निर्भर करेगी। फैंस उम्मीद करेंगे कि हार्दिक दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए पूरी तरह से फिट हों और टीम के साथ जुड़ें।