पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ी बात कही है। सलमान बट्ट का मानना है कि अगर हार्दिक पांड्या को टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेलना है तो उन्हें हर हाल में अपनी बॉडी बनानी ही होगी।
सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'हार्दिक को थोड़ी बॉडी बनानी चाहिए। उन्हें ट्रेनिंग के साथ-साथ अच्छी डायट लेनी होगी। ताकि वह तीनों फॉर्मेट में खेल सकें। इतने पतले शरीर के साथ तीनों फॉर्मेट खेलना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा।'
बता दें कि हार्दिक पंड्या लंबे समय से चोट से परेशान चल रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने आईपीएल और टी-20 विश्वकप में ना के बराबर गेंदबाजी की थी। फिलहाल हार्दिक टीम इंडिया से ड्रॉप हैं। इनसाइ़ड स्पोर्ट की मानें तो दोबारा टीम में वापसी के लिए उन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।