पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट टिम पेन के बचाव में सामने आए हैं। सलमान बट्ट ने लोगों से आग्रह किया है कि वह हालिया विवाद के आधार पर टिम पेन के प्रति कठोर ना हों और उनपर निर्णय ना दें। सलमान बट्ट के अनुसार, पेन ने गलती की और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का पद छोड़ दिया। इसलिए अब इस मामले को खींचने और उस पर उंगली उठाने का कोई कारण नहीं है।
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए सलमान बट्ट ने कहा, 'कई लोग जीवन में इस अवस्था से गुजरे होंगे। मेरे साथ भी कुछ ऐसा हो चुका है। लोगों को किसी के दुख के इर्द-गिर्द अपना तर्क नहीं बनाना चाहिए। मेरे हिसाब से इंसानों को ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने गलती की, उन्होंने माफी मांगी और पद छोड़ दिया। आगे बढ़ते हैं।'
सलमान बट्ट ने आगे कहा, 'मैं एक क्रिकेटर या उनके रवैये के लिए उनका बहुत बड़ा फैन नहीं हूं। वह एक उत्कृष्ट बल्लेबाज या कप्तान नहीं है लेकिन, वह एक इंसान हैं।'