Advertisement

टिम पेन ने गलती की और माफी मांग ली, लेट्स मूव ऑन- सलमान बट्ट

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट टिम पेन के बचाव में सामने आए हैं। सलमान बट्ट ने लोगों से आग्रह किया है कि वह हालिया विवाद के आधार पर टिम पेन के प्रति कठोर ना हों और उनपर निर्णय ना

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 20, 2021 • 15:15 PM
Cricket Image for Former Pakistani Cricketer Salman Butt Talks About Tim Paine Controversy
Cricket Image for Former Pakistani Cricketer Salman Butt Talks About Tim Paine Controversy (Salman Butt (Image Source: Google))
Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट टिम पेन के बचाव में सामने आए हैं। सलमान बट्ट ने लोगों से आग्रह किया है कि वह हालिया विवाद के आधार पर टिम पेन के प्रति कठोर ना हों और उनपर निर्णय ना दें। सलमान बट्ट के अनुसार, पेन ने गलती की और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का पद छोड़ दिया। इसलिए अब इस मामले को खींचने और उस पर उंगली उठाने का कोई कारण नहीं है।

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए सलमान बट्ट ने कहा, 'कई लोग जीवन में इस अवस्था से गुजरे होंगे। मेरे साथ भी कुछ ऐसा हो चुका है। लोगों को किसी के दुख के इर्द-गिर्द अपना तर्क नहीं बनाना चाहिए। मेरे हिसाब से इंसानों को ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने गलती की, उन्होंने माफी मांगी और पद छोड़ दिया। आगे बढ़ते हैं।'

Trending


सलमान बट्ट ने आगे कहा, 'मैं एक क्रिकेटर या उनके रवैये के लिए उनका बहुत बड़ा फैन नहीं हूं। वह एक उत्कृष्ट बल्लेबाज या कप्तान नहीं है लेकिन, वह एक इंसान हैं।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि सार्वजनिक हुए सेक्सटिंग स्कैंडल में शामिल होने के कारण टिम पेन ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था। टिम पेन ने 2017 में अपनी महिला सहकर्मी को भद्दे संदेश भेजे थे। जांच में पाया गया कि उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता का उल्लंघन किया है। वहीं अगर सलमान बट्ट की बात करें तो उन्हें 2010 के स्पॉट फिक्सिंग कांड में दोषी पाए जाने के बाद प्रतिबंधित कर दिया गया था और यूके में जेल की सजा भी दी गई थी।


Cricket Scorecard

Advertisement