पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हों या वर्तमान उनका भारतीय खिलाड़ियों से खास लगाव है। यही वजह है कि अक्सर वह भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बातचीत कर सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर सईद अजमल ने क्रिकेट जगत में बीसीसीआई की ताकत को लेकर बड़ी बात कही है।
पाकिस्तान के एक निजी टीवी चैनल से बातचीत के दौरान सईद अजमल ने कहा, ' ICC ने अश्विन को मुझ पर चार्ज लगाने से पहले छह महीने के लिए गेंदबाजी करने से रोक दिया था। अश्विन भारतीय थे इसलिए उन्हें 6 महीने का रेस्ट करने के लिए कहा गया लेकिन मुझे और मोहम्मद हफीज को किनारे लगा दिया गया।'
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी में भी थी समस्या: सईद अजमल ने जसप्रीत बुमराह और हरभजन सिंह की गेंदबाजी को लेकर भी बड़ी बात कही है। सईद अजमल ने कहा कि इन दोनों गेंदबाजों के एक्शन में भी समस्या थी लेकिन वे दोनों भारतीय क्रिकेटर हैं और फिर उनके क्रिकेट बोर्ड के पास बहुत सारा पैसा और प्रायोजक हैं। और पैसा सब से ऊपर है। इस वजह से उनके खिलाड़ियों को किसी तरह के विवाद का सामना नहीं करना पड़ता है।