Advertisement

पूर्व क्रिकेटर शेखर गवली की ट्रैकिंग के दौरान 250 फीट गहरी खाई में गिरने से हुई मौत

महाराष्ट्र के पूर्व रणजी क्रिकेटर शेखर गवली 250 फीट गहरी खाई में गिर गए जिसके बाद उनकी मौत हो गई। यह घटना महाराष्ट्र के नासिक जिले में हुई और पुलिस ने उन्हें मृत घोषित किया। गवली अपने कुछ दोस्तों के

Advertisement
Shekhar Gawli
Shekhar Gawli (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 02, 2020 • 09:54 PM

महाराष्ट्र के पूर्व रणजी क्रिकेटर शेखर गवली 250 फीट गहरी खाई में गिर गए जिसके बाद उनकी मौत हो गई। यह घटना महाराष्ट्र के नासिक जिले में हुई और पुलिस ने उन्हें मृत घोषित किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 02, 2020 • 09:54 PM

गवली अपने कुछ दोस्तों के साथ मंगलवार की शाम को नासिक के इगतपुरी हिल स्टेशन घूमने गए थे। ट्रैकिंग के दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया जिसके बाद वह गहरी खाई में गिर गए। बहुत देर तक उनका मृत शरीर नहीं मिला लेकिन बाद में पुलिस की खोजबीन के बाद उनके मृत शरीर को ढूंढ लिया गया है।

Trending

एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को जानकारी देते हुए यह बताया कि, "उनके मित्र शरीर को बुधवार की सुबह 10:00 बजे ढूंढ लिया गया है और बहुत जल्दी पोस्टमार्टम के बाद उनकी परिवार को दे दिया जाएगा।"

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने इस घटना के बारे में ट्वीट करके बोला कि, "इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण हमने अपने पूर्व खिलाड़ी तथा वर्तमान में महाराष्ट्र टीम के ट्रेनर शेखर गवली को खो दिया। उनके परिवार और दोस्तों के साथ हमारी सहानुभूति है। हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"

गवली महाराष्ट्र के ऑलराउंडर थे और उन्होंने महाराष्ट्र के लिए दो रणजी ट्रॉफी मैच खेले है। इस स्पिनर ने इस दौरान 3 विकेट चटकाए है और साथ में यह महाराष्ट्र अंडर-23 टीम के फिटनेस कोच के रूप में काम कर चुके हैं।
 

Advertisement

TAGS
Advertisement