Advertisement

आईपीएल के बीच से आई बुरी खबर, इस दिग्गज का हुआ निधन

लंदन, 16 अप्रैल | दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी और शानदार फील्डर कोलिन ब्लांड का पिछले शनिवार को निधन हो गया। वह 80 साल के थे। ब्लांड, कोलोन कैंसर से पीड़ित थे। ब्लांड ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 1961

Advertisement
कोलिन ब्लांड
कोलिन ब्लांड ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 16, 2018 • 08:01 PM

लंदन, 16 अप्रैल | दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी और शानदार फील्डर कोलिन ब्लांड का पिछले शनिवार को निधन हो गया। वह 80 साल के थे। ब्लांड, कोलोन कैंसर से पीड़ित थे। ब्लांड ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 1961 और 1966 के बीच 21 टेस्ट खेले हैं। स्कोरकार्ड

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लांड ने रोहड्सइया के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेली है। वह न्यूजीलैंड के लिए खिलाफ 1961 में टेस्ट मैच भी खेला है। उन्होंने इस मैच में 98 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के बाद ही वह दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में शामिल किए गए थे। 

उस साल उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैच खेले थे। वह अपनी शानदार फील्डिंग के लिए ज्यादा जाने जाते थे। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 16, 2018 • 08:01 PM

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

1966-67 में वह आस्ट्रेलिया की खिलाफ मिली जीत में टीम के साथ ही थे। वह इस सीरीज में सिर्फ पहला टेस्ट मैच खेले थे जिसमें वो अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे। इस चोट ने उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर खत्म कर दिया था।  उन्होंने इसके बाद रोहड्इया के लिए खेलना जारी रखा और बाद में टीम के कोच भी रहे। 

Trending

Advertisement

Advertisement