क्लाइव राइस की अगले सप्ताह बेंगलुरू में होगी रोबेटिक सर्जरी
साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्लाइव राइस की अगले सप्ताह बेंगलुरू में रोबेटिक सर्जरी होगी। 65 वर्षीय राइस पिछले
नई दिल्ली, 28 फरवरी (CRICKETNMORE) । साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्लाइव राइस की अगले सप्ताह बेंगलुरू में रोबेटिक सर्जरी होगी। 65 वर्षीय राइस पिछले सप्ताहंत गोल्फ खेलने के पहले अपने घर में गिर पड़े थे। उनके सिर में ट्यूमर है। राइस अपनी पत्नी के साथ शनिवार को भारत रवाना होंगे। उन्हें रविवार को बेंगलुरू में हेल्थ केयर ग्लोबल हॉस्पिटल में डॉ. पीएस श्रीधर से मुलाकात होनी है। देश के जानेमाने न्यूरोसर्जन श्रीधर उनका परीक्षण करेंगे।
रंगभेदी नीति की वजह से साउथ अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहने के कारण राइस का करियर प्रभावित हुआ। 1991 में भारत के खिलाफ द. अफ्रीका की वापसी के कुछ महीनों बाद राइस को विवादास्पद ढंग से वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। उन्हें 1992 विश्व कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया।
Trending
डॉ. श्रीधर ने कहा- मैंने उन्हें अपने स्कैन्स साथ लाने को कहा है। नए स्कैन्स और एमआरआई लिए जाएंगे और इसके बाद अगले सप्ताह ऑपरेशन की तारीख तय की जाएगी।