जोंटी रोड्स का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने पोस्ट किया सचिन तेंदुलकर का ट्वीट
जोंटी रोड्स के एक ट्वीट के बाद यह माना जा रहा था कि उन्होंने भारत सरकार के पक्ष में अपनी राय दी है। लेकिन अब जोंटी रोड्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए...
साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जोंटी रोड्स के एक ट्वीट के बाद यह माना जा रहा था कि उन्होंने भारत सरकार के पक्ष में अपनी राय दी है। लेकिन अब जोंटी रोड्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया है। जोंटी रोड्स ने लिखा, "लगता है कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है, इससे पहले मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ था।'
जोंटी रोड्स का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद जो ट्वीट हुआ, उसमें सचिन तेंदुलकर का ट्वीट शेयर हुआ था जिसमें लिखा था, 'भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता। विदेशी शक्तियां दर्शक तो बन सकती हैं लेकिन इसमें हिस्सा नहीं ले सकती हैं। भारतीय, भारत को जानते हैं और भारत के लिये फैसला लेना लेंगे। एक देश के तौर पर एकजुट रहें।'
Trending
मालूम हो कि इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने किसानों के प्रदर्शन पर ट्वीट कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। मालूम हो कि अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना के अलावा कई जाने माने विदेशी सेलेब्स ने किसान आंदोलन के समर्थन में एक ट्वीट किया था।
विदेशी सेलेब्स द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस समेत क्रिकेटर ने बिना नाम लिए ही रिहाना पर तंज कसा था। वहीं सोशल मीडिया पर #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda ट्रेंड करने लगा था। रिहाना ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि इस मुद्दे पर बातचीत क्यों नहीं की जा रही है।