Nadeem Khan (IANS)
लाहौर, 13 मई | पूर्व टेस्ट स्पिनर नदीम खान को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का नया हाई परफॉर्मेंस निदेशक बनाया गया है। यह फैसला कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद लिया गया है।
नदीम उन 16 उम्मीदवारों में से थे जिन्होंने इस पद के लिए आवेदन दिया था और इकबाल कासिम (क्रिकेट समिति के चेयरमैन), वसीम अकरम, (क्रिकेट समिति के सदस्य), डेविड परसंस (ईसीबी के पूर्व प्रदर्शन निदेशक) और पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने उनका इंटरव्यू लिया।
इस नियुक्ति के साथ ही नदीम ने राष्ट्रीय पुरुष चयन समिति के कोऑर्डिनेटर के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।