IPL 2020: आईपीएल सीजन 13 में एम एस धोनी की सीएसके (CSK) का सफर खत्म हो चुका है। इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली सीएसके पहली टीम है। आईपीएल की इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि सीएसके की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई न की हो। सीएसके टीम और धोनी के खराब प्रदर्शन को लेकर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगाकारा ने प्रतिक्रिया दी है।
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान संगाकारा ने कहा, 'आपके पास हमेशा एक सीज़न या सीरीज़ होगी, जहां आप ऑफ होंगे और यह MS के लिए वही सीजन है। इसने टीम के भाग्य को भी काफी प्रभावित किया है। यह ऐसी चीज है जिसको आपको स्वीकार करना होगा। आप बार-बार इसका विश्लेषण कर सकते हैं, आप इसका विश्लेषण किसी भी तरीके से कर सकते हैं लेकिन ऐसा होता ही है।'
संगाकारा ने आगे कहा, 'यह धोनी के करियर के अंतिम दिनों में हुआ। लेकिन ऐसा होने से वह कम कामयाब खिलाड़ी या सीएसके के लिए कम महत्वपूर्ण नहीं हो जाते हैं। यह उन चरणों में से एक है जिनसे उन्हें निपटना होगा और वह जरूर इससे बाहर निकल आएंगे। मुझे यकीन है कि वह खेलते रहने के लिए भूखे हैं, वह प्रदर्शन करने के लिए भूखे हैं।'