Advertisement

BREAKING अभी- अभी श्रीलंका के इस क्रिकेटर पर लगा 2 साल का बैन, क्रिकेट जगत में हलचल

17 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)> श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी चमारा सिल्वा पर मैच फिक्सिंग के आरोपों के तहत दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि श्रीलंका में टीयर-बी की टीमों के बीच इस

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 17, 2017 • 18:02 PM
चमारा सिल्वा
चमारा सिल्वा ()
Advertisement

17 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)> श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी चमारा सिल्वा पर मैच फिक्सिंग के आरोपों के तहत दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि श्रीलंका में टीयर-बी की टीमों के बीच इस साल की शुरुआत में खेले गए एक मैच में परिणामों के साथ उलटफेर किया गया था।  श्रीलंका क्रिकेट संघ (एसएलसी) ने इस मामले में सात माह की जांच के बाद यह फैसला दिया है।  उल्लेखनीय है कि इस साल 23 से 25 जनवरी के बीच पानाडुरा क्रिकेट क्लब और कालुतारा फिजिकल कल्चर क्लब के बीच खेले गए मैच के तीसरे दिन परिणाम में गड़बड़ी की बात सामने आई थी।   हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रैंड है बला की खूबसूरत

एसएलसी ने इन दो क्लबों के बीच खेले गए मैच में फिक्सिंग को लेकर जांच की, जिसे पहले से ही फिक्स माना जा रहा था।  पानाडुरा का नेतृत्व करने वाले सिल्वा पर जहां एक ओर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं कालातुरा क्लब के कप्तान मनोज देशाप्रियम पर भी दो साल का प्रतिबंध लगा है। 

श्रीलंका के लिए अपने करियर के दौरान सिल्वा ने 1999 से 2011 तक 11 टेस्ट, 75 वनडे मैच खेले।  इसके अलावा क्लब के अन्य खिलाड़ियों और कोचों पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है। दोनो क्लबों को जुर्माने के तौर पर पांच लाख रुपये का भुगतान करना है।   हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रैंड है बला की खूबसूरत

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS