Chandika Hathurusingha (IANS)
मेलबर्न, 20 जुलाई | श्रीलंका के पूर्व कोच और हरफनमौला खिलाड़ी चंडिका हाथुरुसिंघा को इस साल के लिए न्यू साउथ वेल्स का सहायक कोच नियुक्त किया गया है। हाथरुसिंघा ने सबसे पहले 2011 में एनएसडब्ल्यू के साथ सहायक कोच के तौप पर काम कयिा था और बाद में वह 2014 में बांग्लादेश के कोच बने थे।
हाथुरुसिंघा के मार्गदर्शन में बांग्लागेश ने 2015 विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी जबिक पाकिस्तान, भारत, दक्षिण अफ्रीका को इसी साल में अपने घर में मात दी थी। 2017 में वह श्रीलंका को कोच बने थे लेकिन पिछले साल हटा दिए गए।
एक बयान में हाथुरुसिंघा ने एनएसडब्ल्यू के साथ दोबारा जुड़ने पर कहा, "एनएसडब्ल्यू का हिस्सा बनकर महूसस किया है कि यहां का वातावरण काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ है।"