कुमार संगकारा ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, केवल 1 भारतीय खिलाड़ी को दी जगह
श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा ने अपनी ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन घोषित की थी। कुमार संगकारा की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन में केवल एक भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब हो पाया।
श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा ने अपनी ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन घोषित की थी। कुमार संगकारा की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन में केवल एक भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब हो पाया। वहीं टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को कुमार संगकारा ने अपनी पंसदीदा टीम में शामिल नहीं किया था।
भारत की ओर से कुमार संगकारा ने राहुल द्रविड़ को अपनी टीम में शामिल किया है। राहुल द्रविड़ बतौर ओपनर कुमार संगकारा की टीम में नजर आ रहे हैं। वहीं अपनी ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन में कुमार संगकारा ने सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जगह दी है। कुमार की टीम में 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं।
Trending
गौर करने वाली बात यह है कि अपने हमवतन महेला जयवर्धने को भी कुमार संगकारा ने अपनी टीम में जगह नहीं दी है। महेला को ना चुनने के पीछे की वजह बताते हुए कुमार ने कहा था कि अरविंद डी सिल्वा या फिर महेला में से किसी एक को चुनना उनके लिए मुश्किल था। वहीं कुमार ने अपनी टीम का कप्तान भी अरविंद डी सिल्वा को बनाया है।
कुछ इस तरह से नजर आती है कुमार संगकारा की ऑल टाइम इलेवन: मैथ्यू हेडन, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, रिकी पॉन्टिंग, अरविंद डी सिल्वा (कप्तान), जैक कलिस, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, वसीम अकरम और चमिंडा वास।