Advertisement

IPL 2020: वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर बोले-'धोनी के रिएक्शन के बाद अंपायर ने बदला था फैसला'

IPL 2020: आईपीएल सीजन 13 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 20 रनों से करारी शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ ही सीएसके टीम की लड़खड़ती गाड़ी पटरी पर...

Advertisement
former West Indies cricketer Ian Bishop says Paul Reiffel calls a wide after he saw ms Dhoni
former West Indies cricketer Ian Bishop says Paul Reiffel calls a wide after he saw ms Dhoni (MS Dhoni losses his cool (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 14, 2020 • 03:16 PM

IPL 2020: आईपीएल सीजन 13 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 20 रनों से करारी शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ ही सीएसके टीम की लड़खड़ती गाड़ी पटरी पर लौट आई है। ऐसा कम ही मौकों पर देखा गया है कि कैप्टन कूल एम एस धोनी (MS Dhoni) मैदान पर गुस्से में दिखे हों। लेकिन मैच के दौरान धोनी को अंपायर पर आगबबूला होते देखे गया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 14, 2020 • 03:16 PM

पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर अंपायर पॉल राइफल ने शार्दुल ठाकुर की एक गेंद पर वाइड देने के लिए अपने हाथ उठा लिए थे लेकिन धोनी के रिएक्शन को देखकर उन्होंने अपना फैसला बदल दिया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और अब वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप ने भी इसपर रिएक्ट किया है।

Trending

क्रिकइन्फो के साथ बातचीत के दौरान इयान बिशप ने कहा, 'वह वाइड बॉल थी। उस गेंद को निश्चित तौर पर वाइड गेंद देना चाहिए था। अंपायर पॉल राइफल ने गेंद पर वाइड देने के लिए अपना हाथ भी उठा लिया था। लेकिन उन्होंने सामने धोनी को देखा और अपना मन बदल लिया।' बता दें कि अंपायर पॉल राइफल के इस निर्णय को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं फैंस जमकर एम एस धोनी को ट्रोल भी कर रहे हैं। 

अंक तालिका की बात करें तो सीएसके की टीम 8 मैचों में 3 जीत के साथ 6वें स्थान पर है। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 7 मैचों में 5 जीत के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। सीएसके के अगले मुकाबले की बात करें तो धोनी की टीम अपना अगला मुकाबला 17 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी।

Advertisement

Advertisement