Advertisement

पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर पर तेंदुए ने हमला कर किया खून से लपतप, बिहार के पटना मे किया था ODI डेब्यू

जिम्बाब्वे के पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर गाइ व्हिटाल (Guy Whittal) तेंदुए के हमले से चमत्कारिक ढंग से बच गए। खून से लपपत हालत में उन्हें जिम्बाब्वे के बफ़ेलो रेंज से एयरलिफ्ट कर हरारे ले जाया गया, जहा उनकी आपातकालीन...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 25, 2024 • 12:29 PM
पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर पर तेंदुए ने हमला कर किया खून से लपतप, बिहार के पटना मे किया था ODI डेब्यू
पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर पर तेंदुए ने हमला कर किया खून से लपतप, बिहार के पटना मे किया था ODI डेब्यू (Image Source: Twitter)
Advertisement

व्हिटाल की पत्नी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की, जिसमें एक फोटो में वह खून से लतपत दिख रहे और दूसरी फोटो इलाज के बाद की है। 

व्हिटाल जिम्बाब्वे में एक सफारी बिजनेस चलाते हैं और द डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार जिम्बाब्वे के हुमानी में उसके द्वारा संचालित कंजर्वेंसी में ट्रैकिंग के दौरान उन पर तेंदुए ने हमला किया। 

Trending


ऑलराउंडर व्हिटाल ने जिम्बाब्वे के लिए 46 टेस्ट औऱ 147 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 2207 और 2705 रन दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 51 विकेट और वनडे में 88 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि उन्होंने वनडे में अपना डेब्यू मैच 1993 हीरो कप में श्रीलंका के खिलाफ बिहार के पटना में खेला था।

Also Read: Live Score

यह पहली बार नहीं है जब व्हिटाल पर किसी जंगली जानवर से सामना हुआ है। इससे पहले 2013 में रात भर व्हिटाल के बेड के नीचे 8 फुट लंबा मगरमच्छ छिपा हुआ था। व्हिटाल को सुबह ब्रेकफास्ट के दौरान पता चला था कि पूरी रात उनके बेड के नीचे एक मगरमच्छ था। 



Cricket Scorecard

Advertisement