भारत-ऑस्ट्रेलिया के पर्थ टेस्ट में बना अनोखा रिकॉर्ड, 147 साल के इतिहास में पहला बार हुआ ऐसा
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ में खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले ही दिन कुल 17 विकेट गिरे। इसी के साथ इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज के पहले
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ में खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में विकेटों का पतझड़ लग गया। टेस्ट मैच के पहले ही दिन कुल 17 विकेट गिरे। इसी के साथ इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज के पहले दिन 17 विकेट गिरे हैं।
टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की पहली पारी 49.4 ओवर में 150 के स्कोर पर ढेर हो गयी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 27 ओवर में 67 के स्कोर पर 7 विकेट खो दिए है और वो भारत के स्कोर से अभी भी 83 रन पीछे है। 147 साल के इतिहास में ये पहली बार देखने को मिला है कि ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज के पहले दिन 17 विकेट गिरे हैं।
Trending
For the first time in history 17 wickets have fallen on the first day of a TEST SERIES in Australia.
— Mazher Arshad (@MazherArshad) November 22, 2024
भारत की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन डेब्यूटेंट नीतीश रेड्डी ने बनाये। उन्होंने 59 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 78 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। जोश हेज़लवुड ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये। इसके अलावा 2-2 विकेट मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और कप्तान पैट कमिंस लेने में सफल रहे।
वहीं जब पहले दिन का खेल खत्म हुए तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी 19(28) रन बनाकर खेल रहे थे जबकि स्टार्क 6(14) रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट कप्तान जसप्रीत बुमराह की झोली में गए। 2 विकेट मोहम्मद सिराज और एक विकेट डेब्यूटेंट हर्षित राणा को मिला।
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान ), मोहम्मद सिराज।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड।