ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ में खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में विकेटों का पतझड़ लग गया। टेस्ट मैच के पहले ही दिन कुल 17 विकेट गिरे। इसी के साथ इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज के पहले दिन 17 विकेट गिरे हैं।
टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की पहली पारी 49.4 ओवर में 150 के स्कोर पर ढेर हो गयी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 27 ओवर में 67 के स्कोर पर 7 विकेट खो दिए है और वो भारत के स्कोर से अभी भी 83 रन पीछे है। 147 साल के इतिहास में ये पहली बार देखने को मिला है कि ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज के पहले दिन 17 विकेट गिरे हैं।
For the first time in history 17 wickets have fallen on the first day of a TEST SERIES in Australia.
— Mazher Arshad (@MazherArshad) November 22, 2024
भारत की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन डेब्यूटेंट नीतीश रेड्डी ने बनाये। उन्होंने 59 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 78 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। जोश हेज़लवुड ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये। इसके अलावा 2-2 विकेट मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और कप्तान पैट कमिंस लेने में सफल रहे।