पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर पर तेंदुए ने हमला कर किया खून से लपतप, बिहार के पटना मे किया था ODI डेब्यू (Image Source: Twitter)
जिम्बाब्वे के पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर गाइ व्हिटाल (Guy Whittal) तेंदुए के हमले से चमत्कारिक ढंग से बच गए। खून से लपपत हालत में उन्हें जिम्बाब्वे के बफ़ेलो रेंज से एयरलिफ्ट कर हरारे ले जाया गया, जहा उनकी आपातकालीन सर्जरी हुई।
व्हिटाल की पत्नी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की, जिसमें एक फोटो में वह खून से लतपत दिख रहे और दूसरी फोटो इलाज के बाद की है।
व्हिटाल जिम्बाब्वे में एक सफारी बिजनेस चलाते हैं और द डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार जिम्बाब्वे के हुमानी में उसके द्वारा संचालित कंजर्वेंसी में ट्रैकिंग के दौरान उन पर तेंदुए ने हमला किया।