Advertisement
Advertisement
Advertisement

इरफान पठान ने 4 दिन के टेस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली, 7 जनवरी| भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने चार दिन के टेस्ट मैच को अपना समर्थन दिया है और कहा है कि यह आगे जाने के लिए अच्छा विचार है। पठान ने हाल ही में क्रिकेट

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial January 07, 2020 • 14:29 PM
Irfan Pathan
Irfan Pathan (Twitter)
Advertisement

नई दिल्ली, 7 जनवरी| भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने चार दिन के टेस्ट मैच को अपना समर्थन दिया है और कहा है कि यह आगे जाने के लिए अच्छा विचार है। पठान ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है।

पठान ने आईएएनएस से कहा, "मैं यह बात काफी दिनों से कहता आ रहा हूं कि चार दिन के टेस्ट मैच आयोजित कराए जाने चाहिए। मुझे लगता है कि आगे जाने का सही तरीका है।"

Trending


उन्होंने कहा, "हम रणजी ट्रॉफी में भी चार दिन के टेस्ट मैच खेलते हैं और परिणाम भी आते हैं। तो टेस्ट मैच क्यों नहीं?"

बाएं हाथ के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, "आज के दिनों में परिणाम लगातार आ रहे हैं लेकिन चार दिन के टेस्ट मैच होते हैं तो हर मैच में परिणाम आएंगे.. मैं पूरी तरह से चार दिन के टेस्ट मैच को लेकर सहमत हूं।"

आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 में चार दिन के टेस्ट मैच को आयोजित कराने पर विचार कर रही है।

पठान का यह बयान उस समय आया है जब सचिन तेंदुलकर, ग्लैन मैक्ग्रा, गौतम गंभीर, रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज इसके खिलाफ बोल चुके हैं।

वहीं, आईसीसी की क्रिकेट समिति इस मामले को लेकर 27-31 मार्च में दुबई में होने वाली बैठक में चर्चा करेगी।
 


Cricket Scorecard

Advertisement