Four held for accepting bets on Pakistan Super League (Image Source: IANS)
पाकिस्तान सुपर लीग क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में दिल्ली के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में गोवा पुलिस ने जानकारी दी।
उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक निधिन वलसन ने कहा कि क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी की सूचना मिलने पर उन्होंने उत्तरी गोवा के अंजुना में एक विला पर छापा मारा और 26 फरवरी को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की पहचान उत्तर पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर निवासी सुरिंदर स्वरूप कार्ला, रजत कार्ला, कशिश कार्ला और हितेश कुमार कार्ला के रूप में हुई है।