तेज गेंदबाज उमेश यादव (3/60) के नेतृत्व में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने यहां द ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पांचवे और अंतिम दिन सोमवार को इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। इस जीत के बाद और इस मैच के दौरान विराट कोहली पूरे जोश में नजर आए।
हालांकि, जब टेस्ट मैच खत्म हुआ तो विराट कोहली का सेलिब्रेशन चर्चा का विषय बना हुआ है। Fox Cricket ने विराट कोहली के इस सेलिब्रेशन को 'Classless' कहते हुए ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर ने Fox Cricket को करारा जवाब देकर महफिल लूट ली।
भारत की जीत के बाद Fox Cricket ने विराट के सेलिब्रेशन वाली तस्वीर को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'क्लासलेस' विराट कोहली ने इंग्लैंड को शर्मिंदा करने के बाद बार्मी आर्मी को ट्रोल किया।'