इंग्लैंड को जीताने पर बेन स्टोक्स का आया ऐसा बयान, कहा मजा आ गया ! Images (twitter)
हेडिंग्ले, 26 अगस्त | हेडिंग्ले मैदान पर नाबाद 135 रनों की पारी खेल आस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीन इंग्लैंड को देने वाले हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने कहा है कि एशेज बचाने वाला शतक लगाना उनके लिए विशेष एहसास है। इस मैच को जीत इंग्लैंड ने एशेज सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। स्टोक्स ने इंग्लैंड को एक विकेट से अहम जीत दिला उसकी एशेज जीतने की उम्मीदों को बरकरार रखा है।
पहले टेस्ट में आस्ट्रेलिया को जीत मिली थी तो वहीं दूसरा मैच ड्रॉ रहा था। तीसरे मैच में भी आस्ट्रेलिया जीत के दहलीज पर खड़ी थी लेकिन स्टोक्स ने उसे हार की तरफ मोड़ इंग्लैंड को अभी भी सीरीज में बनाए रखा है।
बीबीसी ने स्टोक्स के हवाले से लिखा है, "विकेट पर अंत तक खड़े रहना और एशेज जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखना, यह खास एहसास है। इस तरह के पल बहुत कम आते हैं।"