Legends League Cricket 2022: क्रिकेट फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर आ रही है। दरअसल फैंस के पास अब एक और मौका है जब वो अपने पंसदीदा रिटायर्ड दिग्गज खिलाड़ियों को मैदान पर चौके, छक्के लगाते और विकेट लेते दिख सकते हैं।
लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 शुरू होने वाला है, जिसमें दुनियाभर के रिटायर्ड खिलाड़ी अपने जलवे बिखरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस लीग के पहले संस्करण में तीन टीम हिस्सा ले रही है और टूर्नामेंट का पहला मैच 20 जनवरी से खेला जाएगा जो कि ओमान में होगा।
टूर्नामेंट में हिस्सा लेनी वाली तीन टीमों में से एक टीम भारत की है, जिसका नाम इंडिया महाराजा है। वहीं दूसरी टीम एशिया लायंस है जिसमें भारतीय टीम को छोड़कर एशिया के बाकि देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। इनके अलावा टूर्नामेंट में खेलनी वाली तीसरी टीम का नाम वर्ल्ड जायंट्स है, जिसमें दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे।