Advertisement

VIDEO: मेरा तीसरा बच्चा आ रहा था दुनिया में, इंग्लैंड को लगा 'तीसरा' कोई गेंद है- सईद अजमल

क्रिकेट के मैदान पर मैच से पहले खिलाड़ियों को माइंड गेम खेलते हुए देखा जा चुका है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने इसी सिलसिले में एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं

Advertisement
Cricket Image for Funny Story Behind Teesra By Saeed Ajmal Watch Video
Cricket Image for Funny Story Behind Teesra By Saeed Ajmal Watch Video (Saeed Ajmal (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 16, 2021 • 01:40 PM

क्रिकेट के मैदान पर मैच से पहले खिलाड़ियों को माइंड गेम खेलते हुए देखा जा चुका है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने इसी सिलसिले में एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। सईद अजमल जिन्होंने 2012 के वक्त यह कहकर खलबली मचा दी थी कि बहुत जल्द तीसरा आने वाला है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 16, 2021 • 01:40 PM

सईद अजमल वो गेंदबाज हैं जो दूसरा डिलीवरी करने के लिए काफी जाने जाते थे। सईद अजमल ने इस तीसरा के पीछे की मजेदार कहानी बताई है। 

Trending

सईद अजमल ने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर बोलते हुए कहा था, '2012 की बात है जब इंग्लैंड हमारे यहां खेलने आया था दुबई में तब मेरे मैनेजर ने मुझसे कहा था सईद भाई कुछ ऐसी बात करो जिससे इंग्लैंड के खेमे में खलबली मच जाए। और वो लोग परेशान हो जाएं। तब फिर मैंने कहा था कि मेरा तीसरा आ रहा है। दरअसल, तीसरा मेरा बच्चा आ रहा था दुनिया में। मैंने डिलीवरी की बात ही नहीं की थी।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

सईद अजमल की बात सुनकर न्यूज चैनल पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। वहीं अगर सईद अजमल के क्रिकेटिंग करियर की बात करें तो उन्होंने पकिस्तान के लिए 35 टेस्ट, 113 वनडे और 64 टी-20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट मैचों में सईद अजमल के नाम 178 विकेट वहीं वनडे में 184 तो टी-20 में इस गेंदबाज ने 85 विकेट झटके हैं।

Advertisement

Advertisement