क्रिकेट के मैदान पर मैच से पहले खिलाड़ियों को माइंड गेम खेलते हुए देखा जा चुका है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने इसी सिलसिले में एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। सईद अजमल जिन्होंने 2012 के वक्त यह कहकर खलबली मचा दी थी कि बहुत जल्द तीसरा आने वाला है।
सईद अजमल वो गेंदबाज हैं जो दूसरा डिलीवरी करने के लिए काफी जाने जाते थे। सईद अजमल ने इस तीसरा के पीछे की मजेदार कहानी बताई है।
सईद अजमल ने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर बोलते हुए कहा था, '2012 की बात है जब इंग्लैंड हमारे यहां खेलने आया था दुबई में तब मेरे मैनेजर ने मुझसे कहा था सईद भाई कुछ ऐसी बात करो जिससे इंग्लैंड के खेमे में खलबली मच जाए। और वो लोग परेशान हो जाएं। तब फिर मैंने कहा था कि मेरा तीसरा आ रहा है। दरअसल, तीसरा मेरा बच्चा आ रहा था दुनिया में। मैंने डिलीवरी की बात ही नहीं की थी।'
Story Behind Teesra By Saeed Ajmalpic.twitter.com/obLoYia9Pu
— Imran Nazir (@realimrannazir4) November 2, 2021