Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : रन आउट होकर झल्लाया बल्लेबाज़, साथी के मुंह पर फेंक मारा बैट

क्रिकेट के मैदान पर वैसे तो कई तरह की अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलती हैं लेकिन कई बार कुछ ऐसा देखने को मिलता है जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल होता है। हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में

Shubham Yadav
By Shubham Yadav November 19, 2022 • 11:09 AM
Cricket Image for VIDEO : रन आउट होकर झल्लाया बल्लेबाज़, साथी के मुंह पर फेंक मारा बैट
Cricket Image for VIDEO : रन आउट होकर झल्लाया बल्लेबाज़, साथी के मुंह पर फेंक मारा बैट (Image Source: Google)
Advertisement

क्रिकेट के मैदान पर हमें अक्सर कई ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं जिनकी फैंस कई बार कल्पना भी नहीं कर पाते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक बल्लेबाज़ रनआउट होने के बाद अपने साथी को बल्ला मार देता है। ये घटना देखकर अंपायर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। 

ये वीडियो विलेज क्रिकेट का है और इस 34 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि पांचवां ओवर दाएं हाथ के गेंदबाज एल चेउंग गेंदबाजी करते हैं। वो हाफ पिच पर गेंद पटकते हैं और बल्लेबाज के पास पहुंचने से पहले गेंद मुश्किल से 2 इंच उछलती है जिसके बाद स्ट्राइकर एडम लदाक मिड ऑफ की तरफ शॉट खेलते हैं और अपने साथी एम इवांस को सिंगल लेने के लिए बुलाते हैं। इवांस दौड़ पड़ते हैं लेकिन लद्दाक बीच में ही रूक जाते हैं और डायरेक्ट हिट के चलते इवांस रनआउट हो जाते हैं।

Trending


इवांस रनआउट होने के बाद काफी गुस्से में नजर आते हैं और अपने आउट होने का जिम्मेदार वो लद्दाक को ठहराते हैं, वहीं, लद्दाक भी उन्हें कहते हैं कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी। पवेलियन की तरफ जाने से पहले इवांस गुस्से में अपना बैैट ज़मीन पर मारने की कोशिश करते हैं लेकिन बैट हवा में तैरता हुआ उनके साथी के मुंह पर जा लगता है। इसके बाद लद्दाक को दर्द से तड़पते हुए देखा जा सकता है।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

वहीं, इवांस लद्दाक के पास जाते हैं और उनसे माफी मांगते हैं और देखते हैं कि उन्हें ज्यादा चोट तो नहीं लगी। ये पूरी घटना देखने के बाद अंपायर्स भी हंसने लगते हैं लेकिन इस दौरान वो लद्दाक के पास जाकर ये भी देखते हैं कि वो ठीक हैं या नहीं। इस घटना का वीडियो फिलहाल काफी वायरल हो रहा है।


Cricket Scorecard

Advertisement