क्रिकेट के मैदान पर हमें अक्सर कई ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं जिनकी फैंस कई बार कल्पना भी नहीं कर पाते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक बल्लेबाज़ रनआउट होने के बाद अपने साथी को बल्ला मार देता है। ये घटना देखकर अंपायर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।
ये वीडियो विलेज क्रिकेट का है और इस 34 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि पांचवां ओवर दाएं हाथ के गेंदबाज एल चेउंग गेंदबाजी करते हैं। वो हाफ पिच पर गेंद पटकते हैं और बल्लेबाज के पास पहुंचने से पहले गेंद मुश्किल से 2 इंच उछलती है जिसके बाद स्ट्राइकर एडम लदाक मिड ऑफ की तरफ शॉट खेलते हैं और अपने साथी एम इवांस को सिंगल लेने के लिए बुलाते हैं। इवांस दौड़ पड़ते हैं लेकिन लद्दाक बीच में ही रूक जाते हैं और डायरेक्ट हिट के चलते इवांस रनआउट हो जाते हैं।
इवांस रनआउट होने के बाद काफी गुस्से में नजर आते हैं और अपने आउट होने का जिम्मेदार वो लद्दाक को ठहराते हैं, वहीं, लद्दाक भी उन्हें कहते हैं कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी। पवेलियन की तरफ जाने से पहले इवांस गुस्से में अपना बैैट ज़मीन पर मारने की कोशिश करते हैं लेकिन बैट हवा में तैरता हुआ उनके साथी के मुंह पर जा लगता है। इसके बाद लद्दाक को दर्द से तड़पते हुए देखा जा सकता है।
we now go live to twitter hq: pic.twitter.com/tvd8X0wxED
— That’s So Village (@ThatsSoVillage) November 18, 2022