जॉर्जटाउन (गयाना), 3 अप्रैल (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज ने तेज गेंदबाज शेनन ग्रैब्रिएल और विकेटकीपर चाडविक वॉल्टन को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले दो वन डे मैचों के लिए टीम में चुना है। वहीं कार्लोस और क्रेग ब्राथवेट की टीम में जगह नहीं मिली है।
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के लिए यह तीन मैचों की वन डे श्रृंखला महत्वपूर्ण है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम इस समय आठवें स्थान पर है। 2019 में होने वाले विश्व कप के लिए इस साल सिंतबर तक जो टीम मेजबान देश के अलावा शीर्ष आठ में रहेगी वह विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएगी।
वहीं वेस्टइंडीज की टीम नौवें स्थान पर है। अगर वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान को हराने में सफल नहीं होती है तो उसके लिए सितंबर तक कट ऑफ तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा। वेस्टइंडीज जून में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल रही है ऐसे में उसके लिए यह श्रृंखला बेहद महत्वपूर्ण है।