अपने लंबे क्रिकेट करियर के दौरान भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने न केवल अपने कौशल से बल्कि अपने स्वभाव से भी कई खिलाड़ियों को प्रभावित और प्रेरित किया है। एक चीज जिसने सबका ध्यान खींचा है वह पूर्व भारतीय कप्तान का तनावपूर्ण परिस्थिति और जीत में मैदान पर शांत व्यवहार दिखाना, जिसने उन्हें कैप्टन कूल का नाम दिया।
जब टीम जीत और हार रही हो तब भी अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने की यह क्षमता है। महाराष्ट्र के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए धोनी के नेतृत्व में खेलते हुए लीजेंड से काफी कुछ सीखा है।
गायकवाड़ का कहना है कि जब टीम मुश्किल दौर से गुजर रही हो, तब भी धोनी उसी तरह का आचरण बनाए रखते हैं, जैसे कि जब सीएसके ने नए कप्तान रवींद्र जडेजा के तहत आईपीएल 2022 में खराब शुरूआत की थी, जिन्होंने अभियान के बीच में ही कप्तान बने थे।