Ganesh Satish keeps Vidarbha afloat in Ranji Trophy semis ()
कोलकाता, 19 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| गणेश सतीश (नाबाद 71) की अर्धशतकीय पारी के कारण विदर्भ की टीम कर्नाटक के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अभी भी मैच में बनी हुई है। तीसरे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 195 रनों के साथ किया। सतीश के साथ अक्षय वाडकर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। विदर्भ की टीम ने 79 रन की बढ़त बना ली है।
एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
दूसरी पारी खेलने उतरी विदर्भ की शुरुआत खराब रही। टीम के खाते में एक भी रन नहीं था कि विनय कुमार ने विदर्भ के कप्तान फैज फजल को पवेलियन भेज दिया। वसीम जाफर (33) और संजय (17) ने टीम का स्कोर 36 तक पहुंचाया तभी स्टुअर्ट बिन्नी ने संजय को पवेलियन भेज दिया।