Advertisement

सौरव गांगुली ने धोनी की सराहना करी

कोलकाता, 14 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बुधवार को मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में हुए दूसरे वनडे में बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने के निर्णय की सराहना की। गांगुली

Advertisement
Ganguly hails MS Dhoni coming up the order
Ganguly hails MS Dhoni coming up the order ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 14, 2015 • 04:24 PM

कोलकाता, 14 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बुधवार को मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में हुए दूसरे वनडे में बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने के निर्णय की सराहना की। गांगुली हमेशा से धौनी के ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने के पक्षधर रहे हैं।

गांगुली ने कहा, "मैं पिछले चार वर्षो से कहता आ रहा हूं कि धोनी को ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। वह दूसरे वनडे में इसीलिए रन बना सका, क्योंकि उसने खुद को अधिक समय दिया। आप कितने भी अच्छे बल्लेबाज हों, आपको क्रीज पर टिकने और अच्छा खेलने के लिए समय चाहिए होता है।" गांगुली ने यहां बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) और आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के बीच हुए करार समारोह में ये बातें कहीं।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को हुए दूसरे एकदिवसीय में भारत ने धोनी (नाबाद 92) की उम्दा पारी और गेंदबाजों के संयुक्त प्रयास की बदौलत साउथ अफ्रीका को 22 रनों से हरा दिया। गांगुली ने कहा, "इसमें कोई बहुत ज्ञान की बात नहीं है, यह सभी पर लागू होता है। चाहे वह मनोज तिवारी हों, सौरभ गांगुली हों, सचिन तेंदुलकर हों सभी पर यह लागू होता है। तेंदुलकर आज इस कद के बल्लेबाज न होते यदि वह पारी की शुरुआत करने न उतरते।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 14, 2015 • 04:24 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement