Advertisement
Advertisement
Advertisement

सीरीज 5-0 से हारने के बाद कप्तान टिम साउदी ने ऐसा कहकर बढ़ाया साथी खिलाड़ियों का हौसला

माउंट माउंगानुई, 3 फरवरी| न्यूजीलैंड के कार्यकारी कप्तान टिम साउदी मानते हैं कि भारत के खिलाफ 0-5 से सीरीज गंवाने का गम उनकी टीम को है लेकिन इस बात की खुशी है कि सभी मैचों में उनकी टीम ने भारत को

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 03, 2020 • 10:22 AM
Tim Southee
Tim Southee (Twitter)
Advertisement

माउंट माउंगानुई, 3 फरवरी| न्यूजीलैंड के कार्यकारी कप्तान टिम साउदी मानते हैं कि भारत के खिलाफ 0-5 से सीरीज गंवाने का गम उनकी टीम को है लेकिन इस बात की खुशी है कि सभी मैचों में उनकी टीम ने भारत को टक्कर दिया। साउदी मानते हैं कि भले ही उनकी टीम 0-5 से यह सीरीज हार गई लेकिन दोनों टीमों के बीच का अंतर बहुत अधिक नहीं था।

मैच के बाद साउदी ने कहा, "एक और करीबी मैच। दुर्भाग्य से इस बार भी हम जीत नहीं सके। अगर आप भारतीय टीम को छोटा सा भी मौका देंगे तो वह उसे दोनों हाथों से लपक लेगी। मैं नहीं समझता कि दोनों टीमों के बीच बहुत बड़ा अंतर था। स्कोरलाइन कम से कम यह नहीं बताता। हमें बस कुछ चीजें सुधारने की जरूरत थी।"

Trending


अब भारत को कीवी टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और साउदी इसे लेकर उत्साहित हैं।

साउदी ने कहा, "वनडे बिल्कुल नया फारमेट है। नए लोग साथ जुड़ेंगे। यह फॉरमेट ऐसा है, जहां हम अच्छा कर सकते हैं।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement