जिम्बाब्वे के बाएं हाथ के बल्लेबाज गैरी बैलेंस (Gary Balance Test Century) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इतिहास रच दिया। जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट डेब्यू करते हुए अपनी पहली ही पारी में शतक जड़ दिया। बैलेंस टेस्ट क्रिकेट के 145 सालों के इतिहास में दो देशों के लिए शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
करीब 6 साल बाद टेस्ट मैच खेल रहे बैलेंस इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। वह इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 4 शतक जड़े। उनसे पहले दो देशों के लिए टेस्ट शतक जड़ने का कारनामा सिर्फ केप्लर वेसल्स ने किया था। वेसल्स ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट शतक जड़ा था।
नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए बैलेंस ने 126 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। लेकिन इसके बाद उन्होंने रनों की रफ्तार को बढ़ाया और 189 गेंदों में सैंकड़े के आंकड़े को छू लिया।