गौतम गंभीर ने चुनी अपनी पंसद की वर्ल्ड XI टीम, हैरानी में डालते हुए इन खिलाड़ियों को चुना Images (twitter)
25 दिसंबर। गौतम गंभीर ने साल 2019 के समाप्ती पर अपने पसंद की वर्ल्ड XI टीम की घोषणा की है। अपनी पंसद की टीम में गंभीर ने कप्तानी की जिम्मेदारी न्यूजीलैंड दिग्गज केन विलियमसन को दी है।
गौतम गंभीर की टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली तो हैं लेकिन धोनी को जगह नहीं दी है। वहीं जसप्रीत बमराह भी इस टीम में हैं। इसके साथ - साथ गंभीर की टीम में 2 ऐसे नाम भी हैं जो हैरान करने वाले हैं।
ऐसे 2 नाम अरविंद्र वशिष्ट, वायु राघवन हैं। आपको बता दें कि ये दोनों नाम प्राइम वीडियो की एक बेव सीरीज इनसाइड एज 2 में निभाए गए किरदारो के नाम हैं। इस सीरीज में ये दोनों नाम के किरदार बेहतरीन क्रिकेटर हैं। गंभीर ने यह ट्विट प्राइम वीडियो की बेव सीरीज इनसाइड एज 2 को देखने के बाद किया है।