Advertisement

विराट कोहली बने मैन ऑफ द सीरीज, नाखुश गौतम गंभीर ने बोल दी बड़ी बात

गौतम गंभीर का मानना ​​है कि विराट कोहली भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज में एकमात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी नहीं थे।

Advertisement
Cricket Image for Gautam Gambhir Believes Virat Kohli And Mohammed Siraj Should Have Been Man Of The
Cricket Image for Gautam Gambhir Believes Virat Kohli And Mohammed Siraj Should Have Been Man Of The (Gautam Gambhir on Virat Kohli)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jan 17, 2023 • 12:00 PM

Gautam Gambhir on Virat Kohli: भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज जीत ली। टीम इंडिया को मिली इस जीत में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अहम योगदान दिया। विराट कोहली ने 2 मैचों में शतक जड़ा वहीं तीसरे वनडे मैच में किंग कोहली के बल्ले से नाबाद 166 रनों की पारी निकली। तीसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच के साथ ही मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इस सीरीज में कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर ने विराट कोहली के अलावा इस खिलाड़ी को भी मैन ऑफ द सीरीज का दावेदार माना है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
January 17, 2023 • 12:00 PM

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'मेरे लिए, मुझे लगता है कि वह इस सीरीज में विराट कोहली के बराबर ही थे। संयुक्त रूप से मैन ऑफ द सीरीज होना चाहिए था क्योंकि वह असाधारण था और ये बल्लेबाजी के लिए खूबसूरत विकेट था। मुझे पता है कि हम हमेशा बड़े शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के प्रति आकर्षित होते हैं लेकिन मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज इस पूरी सीरीज में बिल्कुल असाधारण थे।'

Trending

गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि हॉलमार्क यह है, उसे कई और पांच-पांच विकेट मिलेंगे। उसे आज नहीं मिला, लेकिन वह कितना अच्छा था, खासकर नई गेंद के साथ। हर मैच में वह टोन सेट करने में सक्षम रहा है।'

बता दें कि मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी के रूप में सीरीज समाप्त की। मोहम्मद सिराज ने 10.22 के औसत से तीन मैचों की सीरीज में 9 विकेट चटकाए। मालूम हो कि इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज को भी टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया था।

Advertisement

Advertisement