हैप्पी बर्थडे गौतम गंभीर: 3 मौके जब GG ने पाकिस्तानियों का कर दिया धुंआ-धुंआ
गौतम गंभीर 41 साल के हो गए हैं। इरफान पठान ने एक बार कहा था जब भी हमारा पाकिस्तान के खिलाफ मैच होता था तब हम गौतम गंभीर को खुला छोड़ देते थे।
Gautam Gambhir Birthday: मिस्टर फाइनल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर आज अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले गौतम गंभीर के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़े 3 मजेदार किस्से जब उन्होंने पाकिस्तान टीम की हवा निकाल दी थी।
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल 2007: ये वो मौका था जिसे शायद ही कोई भारतीय फैंस कभी भूल पाएगा। पाकिस्तान की आग उगलती गेंदबाजी के सामने गौतम गंभीर टिक गए और 54 गेंदों पर 75 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। धोनी, युवराज, रॉबिन उथप्पा सबको सस्ते में निपटाने के बाद पाकिस्तान के हौंसले बुलंद थे लेकिन गौतम गंभीर ने उनके वर्ल्ड कप जीतने की उम्मदों को तार-तार कर दिया।
Trending
शाहिद अफरीदी को सिखाया सबक: गौतम गंभीर से उलझना पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी के जीवन की सबसे बड़ी गलती होगी। बात साल 2007 की कानपुर वनडे की है जब चौका खाने के बाद अफरीदी चिढ़ गए और गंभीर को परेशान करने के लिए उनके रन लेने के बीच में आने लगे। इसके बाद गौतम गंभीर ने अफरीदी को लाइव मैच को दौरान खूब ज़लील किया था।
Also Read: Live Cricket Scorecard
कामरान अकमल कर रहे थे दुखी: एशिया कप 2010 में ये वाक्या घटा जब पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल गौतम गंभीर के खिलाफ बार-बार जोरदार अपील करके अंपायर से उन्हें आउट देने के लिए दबाव बना रहे थे। कामरान अकमल के इस पैतरे को गौतम गंभीर समझ गए और कामरान अकमल को ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान खरी-खरी सुनाई।