Cricket Image for Gautam Gambhir Birthday When He Outclassed Pakistan (Gautam Gambhir (image source: google))
Gautam Gambhir Birthday: मिस्टर फाइनल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर आज अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले गौतम गंभीर के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़े 3 मजेदार किस्से जब उन्होंने पाकिस्तान टीम की हवा निकाल दी थी।
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल 2007: ये वो मौका था जिसे शायद ही कोई भारतीय फैंस कभी भूल पाएगा। पाकिस्तान की आग उगलती गेंदबाजी के सामने गौतम गंभीर टिक गए और 54 गेंदों पर 75 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। धोनी, युवराज, रॉबिन उथप्पा सबको सस्ते में निपटाने के बाद पाकिस्तान के हौंसले बुलंद थे लेकिन गौतम गंभीर ने उनके वर्ल्ड कप जीतने की उम्मदों को तार-तार कर दिया।

