1 टीम से खेलेंगे क्रुणाल पांड्या और दीपक हुडा, कैसा रहेगा माहौल? खुद गौतम गंभीर ने दिया बयान
इस साल आईपीएल की नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा दोनों ही खेलते नज़र आएंगी। हालांकि, दोनों ही खिलाड़ियों के रिश्ते आपस में अच्छे नहीं हैं।
आईपीएल सीजन 15 में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giant) की टीम के लिए कुणाल पांड्या(Krunal Pandya) और दीपक हुड्डा(Deepak Hooda) एक साथ खेलते नज़र आने वाले हैं। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच संबंध कुछ खास अच्छे नहीं हैं, जिस वज़ह से टीम के प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है। लेकिन टूर्नामेंट से पहले अब LSG के मेंटर गौतम गंभीर ने काफी बोल्ड बयान दिया है, उन्होंने कुणाल और दीपक हुड्डा के बारे में बात करते हुए कहा है कि मैदान पर प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर्स को एक दूसरे का बेस्ट फ्रेंड होने की जरूरत नहीं है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने मेगा ऑक्शन के दौरान दीपक हुड्डा को 5.75 करोड़ और कुणाल पांड्या को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था, जिसके बाद अब ये दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर लखनऊ की टीम को जीतवाने की मशक्कत करते नज़र आएंगे। ये दोनों ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं और बैट के साथ बॉलिंग करते हुए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों के आपसी संबंध अच्छे नहीं है, यहीं वज़ह है लखनऊ की टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन इस मुद्दे पर गौतम गंभीर की सोच दूसरों से अलग है और उन्होंने इस पर अपनी राय भी जगजाहिर कर दी है।
Trending
LSG के मेंटर गौतम गंभीर ने कुणाल और दीपक के रिश्तों पर बात करते हुए स्पोर्ट्स कीड़ा से कहा, ' प्लेयर्स को प्रदर्शन करने के लिए ऑफ द फील्ड बेस्ट फ्रेंड होने की जरूरत नहीं है। वे प्रोफेशनल प्लेयर्स हैं और उन्हें पता है कि अपनी जॉब कैसे करनी हैं। उन्होंने बात करते हुए आगे कहा, 'अगर आप एक ही टीम से खेल रहे हैं तो आपको हर रात डिनर करने बाहर जाने की जरूरत नहीं है।'
इस दौरान गंभीर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बोले, मैंने जिस टीम से भी खेला उस टीम में हर कोई मेरा दोस्त नहीं था। लेकिन मैदान पर प्रदर्शन करने से मुझे किसी ने नहीं रोका। वे मैच्योर प्लेयर्स हैं और उन्हें पता है कि उन्हें लखनऊ के लिए मैच जीतना है। गौरतलब है कि बड़ौदा की टीम के लिए घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए कुणाल और दीपक के बीच काफी बड़ा विवाद हो गया था, जिसके दौरान कुणाल पांड्या ने हुड्डा के साथ काफी बुरा व्यवहार किया था। अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आखिर लखनऊ की टीम इस प्रॉब्लम को कैसे एड्रेस करती है।
ये भी पढ़े: 'थोड़े बहुत जो चांस थे वो भी खत्म' सुरेश रैना ने ऐसा क्या बोला जो हो गए ट्रोल