MS Dhoni की कप्तानी में Chennai Super Kings चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, यही वज़ह है कि धोनी को इस टूर्नामेंट के सबसे कामियाब कप्तानों में से एक माना जाता है। लेकिन सीएसके के कप्तान धोनी 40 साल के हो गए हैं, जिस वजह से वो जल्द ही आईपीएल से भी सन्यास ले सकते हैं। ऐसे में चेन्नई की टीम को जल्द ही उनका उत्तराधिकारी ढूंढना होगा। अब आईपीएल सीजन 15 से पहले धोनी के सबसे करीबी दोस्त और साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने बताया है कि आखिर धोनी के बाद सीएसके की कप्तानी कौन-कौन से खिलाड़ी कर सकते है, जिस वज़ह से अब ये दिग्गज लगातार ही सोशल मीडिया पर काफी बुरी तरह से ट्रोल हो रहा है।
सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए उन चार खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया था, जो धोनी के बाद सीएसके की कप्तानी कर सकते हैं। रैना ने कहा,'रविंद्र जडेजा, अंबाती रायुडू, रोबिन उथप्पा और ड्वेन ब्रावो आने वाले समय में सीएसके की कप्तानी कर सकते हैं।' उन्होंने आगे इन चारों ही खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए ये भी बोला कि, 'ये सभी काबिल हैं और गेम को अच्छी से समझते हैं, ये एमएस की जगह ले सकते हैं।' रैना के इस बयान के बाद से फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर ने रैना को निशाने पर लेते हुए लिखा, 'कभी-कभी इतने एक्सपीरियंस होकर भी क्या बोलते हैं इनको पता नहीं होता... अगले साल उथप्पा और रायुडू 37 के होंगे और ब्रावो 39 का होगा... फॉर्म फिटनेस का इशू है ही इनका अभी... कैसे फ्यूचर कैप्टन हो सकते हैं ये।'
Kabhi kabhi itne Experience hokar bhi kya bolte hai inko pata nahi hota...next Year Uthappa aur Rayudu 37 k honge bravo 39 ka hoga...Form fitness ka issue to hai hi inka abhi...Kese future captain ho sakte hai ye
— CricMeji (@mehjul257) March 22, 2022