'थोड़े बहुत जो चांस थे वो भी खत्म' सुरेश रैना ने ऐसा क्या बोला जो हो गए ट्रोल
सोशल मीडिया पर सुरेश रैना काफी ट्रोल हो रहे हैें, दरअसल उन्होंने हाल ही में धोनी के बाद सीएसके के उन खिलाड़ियों के नाम बताए थे, जो टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
MS Dhoni की कप्तानी में Chennai Super Kings चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, यही वज़ह है कि धोनी को इस टूर्नामेंट के सबसे कामियाब कप्तानों में से एक माना जाता है। लेकिन सीएसके के कप्तान धोनी 40 साल के हो गए हैं, जिस वजह से वो जल्द ही आईपीएल से भी सन्यास ले सकते हैं। ऐसे में चेन्नई की टीम को जल्द ही उनका उत्तराधिकारी ढूंढना होगा। अब आईपीएल सीजन 15 से पहले धोनी के सबसे करीबी दोस्त और साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने बताया है कि आखिर धोनी के बाद सीएसके की कप्तानी कौन-कौन से खिलाड़ी कर सकते है, जिस वज़ह से अब ये दिग्गज लगातार ही सोशल मीडिया पर काफी बुरी तरह से ट्रोल हो रहा है।
सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए उन चार खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया था, जो धोनी के बाद सीएसके की कप्तानी कर सकते हैं। रैना ने कहा,'रविंद्र जडेजा, अंबाती रायुडू, रोबिन उथप्पा और ड्वेन ब्रावो आने वाले समय में सीएसके की कप्तानी कर सकते हैं।' उन्होंने आगे इन चारों ही खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए ये भी बोला कि, 'ये सभी काबिल हैं और गेम को अच्छी से समझते हैं, ये एमएस की जगह ले सकते हैं।' रैना के इस बयान के बाद से फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
Trending
एक यूजर ने रैना को निशाने पर लेते हुए लिखा, 'कभी-कभी इतने एक्सपीरियंस होकर भी क्या बोलते हैं इनको पता नहीं होता... अगले साल उथप्पा और रायुडू 37 के होंगे और ब्रावो 39 का होगा... फॉर्म फिटनेस का इशू है ही इनका अभी... कैसे फ्यूचर कैप्टन हो सकते हैं ये।'
Kabhi kabhi itne Experience hokar bhi kya bolte hai inko pata nahi hota...next Year Uthappa aur Rayudu 37 k honge bravo 39 ka hoga...Form fitness ka issue to hai hi inka abhi...Kese future captain ho sakte hai ye
— CricMeji (@mehjul257) March 22, 2022
वहीं एक यूजर ने रैना को ट्रोल करते हुए लिखा, 'थोड़े बहुत जो चांस थे वो इस स्टेटमेंट के बाद खत्म हो गए।'
Thodi bohot jo chance thi wo is statement k baad khatam hogayi
— Sid ki One-Liner (@funnykomalleone) March 22, 2022
Ok so 36,38 aged players will be successor to 40 year old
— saranakula (@saranakula1) March 23, 2022
Raina is high on weed, choosing bravo (39) uthappa (37)
— cricket_one8 (@Mahammed_isaq) March 22, 2022
बता दें कि इस साल चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना आईपीएल में अपने बल्ले के साथ फैंस का मनोरंजन करते नहीं दिखेंगे क्योंकि वह मेगा ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रह गए थे। हालांकि, वह माइक के साथ कमेंट्री करते हुए फैंस का मनोरंजन जरूर करेंगे।
गौरतलब है कि आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब मिस्टर आईपीएल यानि सुरेश रैना आईपीएल में बतौर खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले सकेंगे। रैना आईपीएल के टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस के लिए ही खेले हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम 205 मैचों में 5528 रन दर्ज हैं। वही रैना उन चुनिंदा बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल में शतक जड़ा है।
जडेजा बन सकते है सीएसके के कप्तान
बता दें कि इस साल सीएसके की टीम ने रविंद्र जडेजा को पूरे 16 करोड़ रुपये की मोटी रकम में रिटेन किया है। इस सीज़न जडेजा को धोनी से भी ज्यादा पैसे मिले हैं। वहीं हाल ही में जड्डू ने सोशल मीडिया पर धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करने की बात भी जगजाहिर कर दी थी। गौरतलब है कि जडेजा बीते समय में सीएसके के लिए बेहद महत्वपूर्ण प्लेयर साबित हुए हैं क्योंकि उन्होंने टीम के लिए बैट और बॉल के दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया है।