टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद गौतम गंभीर ने चयनकर्ताओं को दिया "गंभीर" चुनौती
13 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। जैसे ही भारत के सेलेक्टरों ने टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया वैसे ही कई क्रिकेट
13 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। जैसे ही भारत के सेलेक्टरों ने टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया वैसे ही कई क्रिकेट फैन्स के लिए निराशा लेकर आई। BREAKING: गौतम गंभीर के इस ऐतिहासिक परफॉर्मेंस के बावजूद टीम में नहीं हो पाए शामिल
क्रिकेट फैन्स को उम्मीद थी कि गौतम गंभीर को दिलीप ट्रॉफी में किए गए उनके शानदार खेल का ईनाम सेलेक्टर उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में चुनकर देगें। PHOTOS: मिलिए ललित मोदी की बेटी आलिया से, बोल्डनेस देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
Trending
लेकिन दुर्भाग्य से एक बार फिर गंभीर को टीम में जगह नहीं मिली। इसे देखते हुए कई क्रिकेट फैन्स ने ट्वीटर पर सेलेक्टरों के खिलाफ भड़ास निकालते हुए ट्वीट किया। अब टी-20 में नहीं होगी बूम-बूम, शाहिद अफरीदी इस सीरीज में लेंगे संन्यास
लेकिन गंभीर ने खुद को टीम में नहीं शामिल किए जाने के बाद अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक मैसेज छोड़ा जिसने एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से बुरी तरह डरी हुई है न्यूजीलैंड टीम
गंभीर ने लिखा कि “मैं निराश हूं लेकिन हार नहीं मानी है, मुझे यकिनन नजरअंदाज किया गया लेकिन मैं कायर नहीं हूं। धैर्य मेरा साथी है, साहस मेरा शान है, जिसके लिए मैं हमेशा लड़ूंगा, हमेशा लड़ता रहूंगा”
I'm disappointed but not defeated; I'm cornered but not a coward. Grit my partner, courage my pride...for, I must fight, I must fight...
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 12, 2016
गंभीर के इस मैसेज के बाद एक बार फिर गंभीर ने साबित कर दिया है कि वो अपनी लड़ाई लड़ते रहेगें। OMG: न्यूजीलैंड के कोच ने कोहली को आउट करने का निकाला ये नायाब तरीका
गौरतलब है कि दिलीप ट्रॉफी में गंभीर ने कमाल का खेल दिखाया है और अबतक 3 मैचों में 80.00 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 320 रन बनाए हैं। दलीप ट्रॉफी में पुजारा का अनोखा कमाल, इंडिया रेड की शुरुआत लड़खड़ाई