भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर अकसर ही बेबाक अंदाज में अपना मत दुनिया के सामने रखते हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में बीते गुरुवार (26 अक्टूबर) को श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। यह मौजूदा चैंपियन की विश्व कप 2023 में 5 मैचों में मिली चौथी हार है। ऐसे में गौतम गंभीर ने जोस बटलर पर कमेंट करते हुए कहीं ना कहीं एमएस धोनी पर निशाना साधा है।
आपको बता दें कि साल 2011 में भारतीय टीम ने धोनी की कप्तानी में विश्व कप जीता था। भारत को चैंपियन बनाने में पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन कहीं ना कहीं मीडिया और फैंस के द्वारा इस जीत का क्रेडिट कप्तान धोनी को ज्यादा दिया जाता है। ऐसे में इंग्लैंड को संघर्ष करता देख गौतम गंभीर ने एक कमेंट करके फैंस से तीखा सवाल किया है।
Gautam Gambhir again own and bodied ms dhoni #ENGvsSL #INDvsENGpic.twitter.com/ngcjBhXD1J
— anurag (@Anurag_twees) October 27, 2023
गौतम गंभीर ने कहा, 'जितने भी दर्शक यह मैच देख रहे हैं मेरा उनसे एक सवाल है। अगर कप्तान आपको वर्ल्ड कप जीता सकता तो जोस बटलर आपको ये वर्ल्ड कप जीता पाते। जोस बटलर ये वर्ल्ड कप नहीं जीता पाए, क्यों नहीं जीता पाए? क्योंकि बल्लेबाज़ों ने रन नहीं बनाए और गेंदबाज़ों ने विकेट नहीं लिए। इसलिए जब टूर्नामेंट जीतने का श्रेय सिर्फ एक व्यक्ति को दिया जाएगा तो बाकी 14 खिलाड़ियों पर क्या बीतेगी।'