लिस्ट-ए मैच में दोहरा शतक जमाने वाले संजू सैमसन को लेकर गंभीर ने किया ट्विट, जल्द मिले भारतीय टीम में मौका
12 अक्टूबर। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन शनिवार को लिस्ट-ए मैच में दोहरा शतक लगाने वाले छठे भारतीय बन गए। सैमसन ने विजय हजारे मैच के दौरान यह मुकाम हासिल किया। सैमसन ने गोवा के खिलाफ 129 गेंदों पर 212 रनों की
12 अक्टूबर। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन शनिवार को लिस्ट-ए मैच में दोहरा शतक लगाने वाले छठे भारतीय बन गए। सैमसन ने विजय हजारे मैच के दौरान यह मुकाम हासिल किया। सैमसन ने गोवा के खिलाफ 129 गेंदों पर 212 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में 12 चौके और 10 छक्के शामिल हैं। सैमसन की इस नायाब पारी की मदद से केरल की टीम 50 ओवर में तीन विकेट पर 377 रन बनाने में सफल रही।
सैमसन अब विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले बीते साल उत्तराखंड के करणवीर कौशल ने सिक्किम के खिलाफ 202 रनों की पारी खेली थी।
इस पारी से पहले सैमसन के नाम लिस्ट-ए क्रिकेट में भी शतक दर्ज नहीं था। सैमसन ने इस पारी के दौरान लिस्ट-ए मैच में भारत के लिए सबसे तेज दोहरा शतक लगाया। सैमसन ने 200 रन सिर्फ 125 गेंदों पर पूरे कर लिए।
संजू सैमसन की ऐसी पारी को देखकर गौतम गंभीर ट्विट किए बिना नहीं रह सके। अपने ट्विट में गंभीर ने उम्मीद जगाई है कि संजू सैमसन को जल्द से जल्द भारतीय टीम में भी मौका मिलेगा।
Trending
Well done @IamSanjuSamson on a double hundred in a domestic one-day game!!! This man is bursting at seams with talent and talent must meet opportunity very soon @BCCI @StarSportsIndia #VijayHazareTrophy #VijayHazare
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 12, 2019