गौतम गंभीर ने कहा, ये है आईपीएल 2020 का नंबर 1 खिलाड़ी, खेलता है परफेक्ट शॉट
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर आये दिन क्रिकेट जगत में हो रही घटनाएं व किसी ना किसी खिलाड़ी को लेकर अपनी राय रखते हैं। गंभीर ने किंग्स इलेवन पंजाब के
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर आये दिन क्रिकेट जगत में हो रही घटनाएं व किसी ना किसी खिलाड़ी को लेकर अपनी राय रखते हैं।
गंभीर ने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल के बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। राहुल ने बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 24 सितंबर को हुए मैच में नाबाद 132 रनों की तूफानी पारी खेली थी। गंभीर ने इसके बाद राहुल की सरहना करते हुए उन्हें इस आईपीएल सीजन का बेस्ट बल्लेबाज कहा है।
Trending
गंभीर ने राहुल के बारे में कहा की वो गेंद को जोर से मारने का प्रयास नहीं करते और क्रिकेट के परफेक्ट शॉट खेलते है।
क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान गंभीर ने कहा, “यह एक परफेक्ट पारी थी। उन्होंने एक भी गेंद को जोर से मारने की कोशिश नहीं की। वह गेंद को देखकर खेल रहे थे इसलिए उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से अच्छा प्रभाव छोड़ा।
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा," मैं इयान बिशप से सहमत हूँ कि राहुल अभी नंबर वन खिलाड़ी हैं। "
पंजाब के खिलाफ बैंगलोर को मिली करारी हार के बाद गंभीर ने कप्ता विराट कोहली को लताड़ा था और कहा था कि कोहली को अंतिम ओवर में शिवम दुबे को गेंदबाजी नहीं देनी चाहिए थी। वो उनकी जगह डेल स्टेन या नवदीप सैनी से गेंदबाजी करवा सकते थे।