Gautam Gambhir on AAP: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं। गौतम गंभीर ने पंजाब में सभी सीटों के रूझान आने के बाद जिसमें आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है बड़ी बात कही है। गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए इस जीत की बधाई तो दी लेकिन, इसके साथ ही गंभीर ने उन्हें सलाह भी दे डाली है। गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अगर अरविंद केजरीवाल ने ऐसा नहीं किया तो फिर पंजाब कश्मीर बन सकता है।
गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आप को पंजाब की जीत पर बधाई। अभी अरविंद केजरीवाल को खालिस्तानी तत्वों पर राज करना चाहिए नहीं तो पंजाब बन सकता है कश्मीर!' गौतम गंभीर के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'अभी-अभी तो जीता है बेचारा सांस तो लेने दो।' वहीं अन्य यूजर्स भी कमेंट गौतम गंभीर के इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं।
