टी20 में जूझते शुभमन गिल को गौतम गंभीर ने दी कड़ी चेतावनी, पृथ्वी शॉ को किया याद
शुभमन गिल ने अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 128.81 की स्ट्राइक रेट से 59 गेंदों में केवल 76 रन बनाए हैं। गौतम गंभीर ने पृथ्वी शॉ पर कमेंट करते हुए शुभमन गिल को कड़ी चेतावनी दी
शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टी20 डेब्यू करने का मौका मिला। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में चमकने के बाद टी20 क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराने में अबतक शुभमन गिल विफल रहे हैं। 23 साल के शुभमन गिल ने अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 128.81 की स्ट्राइक रेट से 59 गेंदों में केवल 76 रन बनाए हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पृथ्वी शॉ पर कमेंट करते हुए शुभमन गिल को कड़ी चेतावनी दी है।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा, 'मुझे लगता है कि शुभमन गिल को स्पिन के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्हें संघर्ष करना पड़ा था। हां, वह 50 ओवर के फॉर्मेट में शानदार रहे हैं, उसे बल्लेबाजी के लिए अच्छे विकेट मिले, अंदर 5 फील्डर थे, लेकिन फिर, आपको तब बेहतर होना होगा जब गेंद स्पिन, ग्रिप और बाउंस भी करने लगे।'
Trending
गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'उसकी परीक्षा होगी, ना केवल सीम बल्कि स्पिन के खिलाफ भी उससे खुदको बेहतर करना होगा। जब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की बात आती है तो वह अभी भी टी20 फॉर्मेट में अपने पैर नहीं जमा पाए हैं। कभी-कभी आपको अलग पेस से खेलना होता है। उनका बेसिक खेल 50 ओवर के फॉर्मेट के अनुकूल है।'
Steve Smith's Test Number In India
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 31, 2023
Innings - 12
Runs - 660
Average - 60.00
Centuries - 3 pic.twitter.com/ZQ9BvRC29a
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
गौतम गंभीर ने कहा, 'पृथ्वी शॉ जैसा कोई खिलाड़ी जिनका मूल सहज खेल टी20 क्रिकेट के लिए बना है। शुभमन गिल वह हैं जिनका मूल खेल 50 ओवर के प्रारूप के लिए बना है। वह कितनी जल्दी सीखता है और इस फॉर्मेट में ढलता है, यह तय करेगा कि वह तीनों फॉर्मेट में खेल पाएंगे या नहीं।'