Gautam Gambhir on Virat Kohli: टी-20 वर्ल्ड का आगाज हो चुका है। भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली की परफॉर्मेंस पर टीम इंडिया काफी निर्भर करेगी। वहीं स्टार स्पोर्ट्स पर शो के दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली से जुड़े सवाल का जवाब देत हुए इशारों-इशारों में उनपर तंज कसा है। गौतम गंभीर से सवाल पूछा गया, 'किस माइंडसेटर से आप चाहते हैं कि विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में जाएं?'
इसका जवाब देते हुए गौतम गंभीर कहते हैं, 'रन बनाने के माइंडसेट से खेलो। इसके इलावा और कोई भी मानसिकता की ज़रुरत ही नहीं है किसी भी बल्लेबाज़ को। क्योंकि और क्या माइंडसेट हो सकता है? एक बलेबाज़ का काम है रन बनाना। गेंदबाज़ का काम है विकेट लेना। और रन वो बनाना जिससे आपकी टीम जीते। रन वो नही जो बस आपके रिकॉर्ड मैं जाए, या 50 या 100 बनाए। आप 40 या 30 बनाएं। बस उस इम्पैक्ट से बनाएं की आपकी टीम 170/180 तक पहुंच पाए।'
गौतम गंभीर आगे कहते हैं, 'अगर आप रनचेज के दौरान बैटिंग कर रहे हैं तो उस तरीके से रन बनाएं ताकी लोअर मिडिल ऑर्डर से दबाव हटे। मुझे विश्वास है की जब आप ऐसे बड़े टूर्नामेंट में जाते हो। तो व्यक्तिगत रिकॉर्ड को घर रख के जाना चाहिए। अगर आप ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं तो इंडिया पैक करके जाना चाहिए क्योंकि व्यक्तिगत रिकॉर्ड का इस टूर्नामेंट में कोई मूल्य नहीं है।'
Gautam Gambhir on Virat Kohli in the pre show on Star sports.#GautamGambhir #ViratKohli pic.twitter.com/XEdgUVfN9G
— Rahul Choudhary (@Thefunone07) October 17, 2022