गौतम गंभीर ने चुनी भारत की ऑलटाइम टेस्ट XI, धोनी को दी जगह, लेकिन इसे बनाया कप्तान
पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत की ऑलटाइम टेस्ट इलेवन में महेंद्र सिंह धोनी को शामिल किया है। उन्होंने विराट कोहली के अलावा मौजूदा समय के किसी खिलाड़ी को अपनी इस टीम में जगह नहीं दी है।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत की ऑलटाइम टेस्ट इलेवन में महेंद्र सिंह धोनी को शामिल किया है। उन्होंने विराट कोहली के अलावा मौजूदा समय के किसी खिलाड़ी को अपनी इस टीम में जगह नहीं दी है। इसमें ज्यादातर खिलाड़ी वो हैं, जिनके साथ गंभीर अपने करियर के दौरान खेले हैं।
उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर को बतौर ओपनर चुना है। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को रखा है।
Trending
कपिल देव उनकी टीम में एकमात्र ऑलराउंडर हैं। इसके अलावा धोनी को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी है।
गंभीर ने गेंदबाजी में चार विकल्प रखे हैं, जिसमें दो स्पिनर औऱ दो तेज गेंदबाज हैं। भारत टेस्ट इतिहास के दो सबसे सफल टेस्ट स्पिनर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को उन्होंने चुना है। कुंबले को ही गंभीर ने अपनी इस टीम का कप्तान बनाया है। तेज गेंदबाजी में जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को रखा है।
गौतम गंभीर द्वारा चुनी गई भारत की ऑलटाइम टेस्ट XI
वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर,राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, कपिल देव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अनिल कुंबले (कप्तान), हरभजन सिंह, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ