Cricket Image for गौतम गंभीर ने चुनी भारत की ऑलटाइम टेस्ट XI, धोनी को दी जगह, लेकिन इसे बनाया कप्तान (Image Source: AFP)
पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत की ऑलटाइम टेस्ट इलेवन में महेंद्र सिंह धोनी को शामिल किया है। उन्होंने विराट कोहली के अलावा मौजूदा समय के किसी खिलाड़ी को अपनी इस टीम में जगह नहीं दी है। इसमें ज्यादातर खिलाड़ी वो हैं, जिनके साथ गंभीर अपने करियर के दौरान खेले हैं।
उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर को बतौर ओपनर चुना है। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को रखा है।
कपिल देव उनकी टीम में एकमात्र ऑलराउंडर हैं। इसके अलावा धोनी को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी है।