वीडियो: KKR की डूब रही थी नैया, गौतम गंभीर मेज पीट-पीटकर कर रहे थे ता-ता-थैया
गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था। वहीं अब अपनी पूर्व टीम की दुर्गति पर केकेआर के पूर्व कप्तान को जश्न मनाते हुए देखा गया था।
IPL 2022 LSG vs KKR: लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 53वें मैच में 75 रनों से हरा दिया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में लखनऊ हर मामले में केकेआर पर हावी रही और बड़ी ही आसानी से श्रेयस अय्यर की टीम को धूल चटा दी।
इस पूरे मैच के दौरान कैमरे की नजर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर की ओर रही। केकेआर जैसे-जैसे पतन की ओर बढ़ रही थी वैसे-वैसे गौतम गंभीर के चेहरे पर खुशी देखने लायक बनती थी। गौतम गंभीर इतना ज्यादा जोश में देखे गए कि उन्हें टेबल पीट पीटकर केकेआर की हार का जश्न मनाते हुए देखा गया।
Trending
KKR almost eliminated #KKRvsLSG #IPL #IPL2022 #Russell pic.twitter.com/0DXt1vJUSC
— Arata Trana Dehuri (@arata_trana) May 7, 2022
वहीं आंद्रे रसेल के दौरान भी गौतग गंभीर का रिएक्शन देखने लायक था। मालूम हो कि गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था। वहीं अगर मैच की बात कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
Same old aggression of #Gambhir. #KKRvsLSG #LSG pic.twitter.com/91ZOiNiUQW
— Jeetendra (@Jeetendra0908) May 7, 2022
Also Read: लिविंगस्टोन ने जड़ा थप्पड़ शॉट, दिलाई 360 डिग्री डीविलयर्स की याद, देखें VIDEO
लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। कोलकाता की टीम 177 रनों के लक्ष्य के जवाब में 14.3 ओवर में 101 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर आ गई है। वहीं केकेआर की टीम लगभग-लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।