IPL 2022 PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने आईपीएल 2022 में अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाबी पाई है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान भी लिविंगस्टोन ने छोटी मगर आकर्षक पारी खेली। लियाम लिविंगस्टोन ने 14 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 22 रन बनाए।
वहीं प्रसिद्ध कृष्णा द्वारा फेंके जा रहे 19वें ओवर की चौथी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन ने अपने अनोखे शॉट से पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलयर्स की याद दिला दी। प्रसिद्ध कृष्णा ओवर द विकेट गेंदबाजी कर रहे थे और गेंद को अच्ची तरह से बाहर की ओर फेंका। लिविंगस्टोन भी गेंद के साथ ही गेंद की दिशा में मूव कर गए।
बैकवर्ड स्क्वायर के सिर के उपर से लिविंगस्टोन ने करारा चौका लगा दिया। गेंद शॉट ऑफ लेंथ थी तो उसपर ऊंचाई प्राप्त करना कठिन था लेकिन लिविंगस्टोन ने इसे विकेट के बाहर से निकलकर खींच लिया और चौके के लिए भेज दिया। बता दें कि पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
ABD shot from Liam..... #PBKS #PBKSvRR #rrvspbks #IPL2022 pic.twitter.com/87PlUzwHzx
— FRONT MAN (@FRONTMANINDIA) May 7, 2022