Advertisement

गंभीर ने भी उठाए विराट कोहली के धीमे शतक पर सवाल, बोले- 'अच्छी पिच होती तो...'

विराट कोहली ने कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जो शतक लगाया। उसे लेकर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं और उनमें गौतम गंभीर का नाम भी शामिल हो गया है।

Advertisement
गंभीर ने भी उठाए विराट कोहली के धीमे शतक पर सवाल, बोले- 'अच्छी पिच होती तो...'
गंभीर ने भी उठाए विराट कोहली के धीमे शतक पर सवाल, बोले- 'अच्छी पिच होती तो...' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 07, 2023 • 05:09 PM

विराट कोहली ने 2023 विश्व कप मैच में ईडन गार्डन्स के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। हालांकि, विराट कोहली की ये पारी थोड़ी धीमी गति से आई थी जिसे लेकर कुछ लोगों ने काफी ऐतराज जताया था। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने तो विराट कोहली को सेल्फिश कह दिया था और अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी विराट की इस पारी पर सवाल उठाए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 07, 2023 • 05:09 PM

गंभीर को भी लगता है कि विराट भारतीय पारी के अंत में थोड़ा धीमा हो गए थे। गंभीर ने कहा कि कोहली और श्रेयस अय्यर दोनों ने बीच के ओवरों में स्थिति को बहुत अच्छी तरह से खेला। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर ने माना कि कोहली अपनी पारी के अंत तक और अधिक मेहनत कर सकते थे। स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि अगर कोई दूसरी अच्छी पिच होती तो टीम इंडिया मुश्किल में पड़ सकती थी।

Trending

गंभीर ने कहा, "कोहली के लिए गहरी बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण था और मुझे लगता है कि ये सिर्फ आखिरी 5-6 ओवर थे जहां वो थोड़ा धीमा हो गए, शायद इसलिए क्योंकि वो शतक के करीब थे। लेकिन मेरा मानना है कि बोर्ड पर पहले से ही पर्याप्त रन थे। ये हो सकता है अगर वो अच्छी पिच पर बल्लेबाजी कर रहे होते तो भारत को नुकसान होता।"

Also Read: Live Score

गंभीर ने आगे कहा, "जिस तरह से वो (श्रेयस अय्यर) मौके लेते रहे और विराट कोहली पर से दबाव हटाया, उसके लिए आपको श्रेयस अय्यर को श्रेय देना होगा। दोनों ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की क्योंकि बल्लेबाजी करने का सबसे अच्छा समय नई गेंद के साथ था। उन्होंने केशव महाराज को कुशलतापूर्वक खेला और अपना योगदान दिया। उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया जबकि जडेजा ने पांच विकेट चटकाए जो शानदार था।''

Advertisement

Advertisement